कृषि उपज मंडी कुक्षी में आज दिनांक 14/10/2024 को सुबह 11:00 बजे कपास की नीलामी शुरू की गई जिसमें कुल 6 वाहनों से कपास खरीदा गया कपास की न्यूनतम भाव₹5000 रहे वही अधिकतम भाव 6800 रहे।आज अनाज मक्का की अच्छी आवाक देखने को मिली कल 37 वाहनों से 950 क्विंटल मक्का की खरीदी की गई जिसके न्यूनतम भाव 1375 रहे वही अधिकतम भाव 2300 रुपए में मक्का की खरीदी की गई ।