फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बे में गुरुवार को दिन में करीब 3:30 बजे दो बाइक में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक में सवार दीपू तथा विमल दोनों निवासी नंदापुर कोतवाली बिंदकी तथा दूसरी बाइक में सवार मुकेश निवासी अरईपुर घेरवा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया।