किशनगंज बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, द्वारा बुधवार को 12:30 बजे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष अमर किशोर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। संघ ने चेतावनी दी कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।