आलीपुर खेड़ा में भगवान गणेश की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर शोभायात्रा की शुरुआत की। शोभायात्रा श्री सुन्दर वाटिका से प्रारंभ होकर मुहल्ला बरी, कौआ टोला, मुख्य बाजार,नगला खंदारी,आलीपुर पट्टी,शिपलपुर तिराहा होते हुए नहर पुल पर समाप्त हुई।