गढ़वा जिला मुख्यालय में मंगलवार को सुबह करीब 11बजे हरितालिका तीज का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अखंड सुहाग, पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण किए, सोलह श्रृंगार किया और मंदिरों व घर-आंगन में पूजा की।