कन्हैयाबारी जनता हाट में जानलेवा हमले के बाद घायल किशनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजु कुमार सूचना पर कन्हैयाबारी जनता हाट में जानलेवा हमले के बाद घायल व्यक्ति बिरजू राम को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। बिरजू राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।