घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत इन दिनों सेनावासा क्षेत्र सहित आसपास दर्जनों गावों के किसानों को ठीक समय पर यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हे। जिले मे खाद नहीं पहुंचने से आफत बनी हुई हे। सोमवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार यूरिया खाद कि खिलल्त, किसानो को खाद पर्याप्त नहीं मिल रहा हे खाद, एक गाड़ी खाद आते ही बड़ी संख्या मे किसानों कि भीड़ उमड़ पड़ी।