सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर विहीन हॉस्पिटल बन चुकी है जहां दो स्टाफ नर्सो के सहारे चल रही है हॉस्पिटल मरीजों को भारी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना जहां पर डॉक्टर के न होने पर दूर से आने वाले मरीज हो रहे परेशान आज शाम 7:बजे गुरुवार को एक्सीडेंट हुए बच्चे का नहीं हो पाया इलाज प्राइवेट डॉक्टर से कराया गया इलाज