मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले भुईयां घटवाल एवं घटवार समाज आज सोमवार करीब 10 बजे से लगातार 6 बजे खबर भेजे जाने तक प्रकृति और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक करमा पूजा परंपरागत आस्था और उल्लास के साथ मना रहे है। तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व की धूम पूरे जिले में देखने को मिल रही है। झारखंड के प्रमुख त्योहारों में शुमार करमा पूजा में बहने।