थाना मटसेना क्षेत्र के नगला फतेह में संपत्ति विवाद के चलते एक वृद्ध ने अपनी पुत्रवधू पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार दोपहर करीब 2:15 बजे घायल वृद्ध को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में मेडिकल के लिए लाया गया। वृद्ध का कहना है कि उसकी पुत्रवधू प्रोपर्टी अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी, इसी को लेकर विवाद हुआ और उसने मारपीट कर दी।