जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है इसके कारण जिले के कहीं जगह पर नदी नालों में ऊफान आने के कारण रास्ते अवरूद्ध हो गए साथ ही कहीं गांव टापू बन गए लगातार बारिश के चलते मांगरोल में 32 मकान क्षतिग्रस्त हो गए वहीं रामगढ़ में मकान गिरने से दो जने घायल हो गए एक घायल को जिला अस्पताल से कोटा रीपर कर दिया।