गुरुवार को 4 बजे ग्राम न्यायालय तहसील नौतनवा के आदेश पर सोनौली पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया।रामबेलास पुत्र बुध्दु और सुरेन्दर पुत्र रामबेलास, दोनों ग्राम परसासोमाली तथा तीसरे वारंटी तोताराम पुत्र रामकेवल, निवासी बरगदवा उर्फ गनवरिया को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।