उतरौला तहसील अंतर्गत थाना रेहरा बाजार मे सोमवार को शाम 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत टाटा पावर प्लांट द्वारा संचालित सौर ऊर्जा संयत्र से बैट्री चोरी करने वाले 06 नफर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूल बस व बैट्री बिक्री कर प्राप्त 15,220 रु0/ नगद अभि0गण के कब्जे से किया गया बरामद*