बुधवार को समय लगभग 8:00 बजे गदागंज के गौरा हरदो गांव के रहने वाले रज्जन लाल ने गदागंज थाने में तहरीर देकर बताया है कि मेरा भाई रमेश कुमार दोस्तों से पैसा लेने की बात कह कर घर से निकला था, तब से वापस घर नहीं आया है। काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है,उसकी 28 मई को बारात भी जानी है।