कण्डाघाट में हरितालिका तीज के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में 450 से अधिक लोगों ने भाग लिया। नई धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका सभी लोगों ने आनंद लिया। कार्यक्रम संचालक भीम बहादुर ने मंगलवार को बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष तीज के मौके पर आयोजित किए जाते हैं और इसमें नेपाली मूल के लोग भाग लेते हैं।