कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लोमन ध्रुव अपनी मां पूर्णिमा के साथ बठेना वार्ड में अपने नानी के घर में रहते हैं। जो सोमवार की रात अपने नानी को डंडा से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही अपनी माँ के ऊपर भी डंडा से हमला किया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।