सिंगरौली जिले के बैढ़न में जन्माष्टमी पर पहली बार राधा-कृष्ण की मूर्तियां दो अलग-अलग स्थानों पर स्थापित की गईं। पहली प्रतिमा डीएवी रोड पर, जबकि दूसरी बिलौंजी स्थित पचखोरा तिराहे पर स्थापित की गई थी।आचार्य अनुज धर द्विवेदी ने बताया कि यह पहली बार है, जब शहर में बांके बिहारी और राधा रानी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। जन्माष्टमी से ही इन स्थानों पर प्रतिदिन भजन-