नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले नारायणपुर जिले ने इस बार गणेश चतुर्थी पर आस्था और उत्सव का एक अलग ही संदेश दिया। दस दिनों तक जिलेभर में श्रद्धा और भक्ति से विराजमान रहने के बाद शनिवार शाम को भगवान गणेश की विदाई धूमधाम से की गई। विसर्जन यात्रा के दौरान भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों की थाप और "गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ" के नारे लगे