चाईबासा। रविवार को दिन के 2:00 बजे कोल्हन यूनिवर्सिटी परिसर में कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने झारखंड अधिवित परीक्षा परिषद पर गंभीर आरोप लगा है समिति का कहना है की कोचिंग संस्थानों के माध्यम से पैसे के बल पर चेक बोर्ड में नंबर बढ़ाने का खेल चल रहा है जिससे छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़किया जा रहा है।