आज बुधवार दिनांक 27 अगस्त 2025 को 11: 00 बजे मितौली थाना क्षेत्र के हैदर नगर गांव से लापता युवक को गायब हुए बीत गए पांच दिन वही मितौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर झाड़ लिया अपना पल्ला वहीं परिजनों ने मितौली पुलिस से संतुष्ट न होकर खुद ही ग्रामीणों संग मिलकर नदी नाले व खेतों में युवक की तलाश की शुरू वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ।