दौसा के सिकंदरा क्षेत्र की निहालपुरा गांव में जल जीवन मिशन योजना से पेयजल सप्लाई नहीं होने को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर शिकायत को अनसुना करने का आरोप लगाया। साथ ही पेयजल समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा- पीने के लिए पानी नहीं होने से काफी परेशान है।