आज नगर परिषद के अतिक्रमण दल द्वारा राहतगढ़ नगर मे विदिशा तिराहे से बड़े पुल तक का अतिक्रमण हटाया गया ,,जिसमे बिना अनुमति एवं अबैध रूप से कब्ज़ा कर किये गये निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया,, शहर की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है, ऐसे में सभी दुकानदार और निवासी स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटा ले।