अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अब तक 450 लोगों के विरूद्व निरोधात्मक कारवाई के लिए 107 की कारवाई की गई है। थानास्तर से की गई 107 की कारवाई में जमानत लेने के लिए एसडीएम कोर्ट से 228 लोगों को नॉटिश जारी किया गया था। जिसमें 122 लोगों को जमानत मिली।