इंडियन ऑयल का स्थापना दिवस सोमवार को रमकंडा-भंडरिया मुख्य सड़क स्थित दो पेट्रोल पंपों पर धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर रमकंडा बस स्टैंड के समीप जय माँ लक्ष्मी इंडियन ऑयल पंप और सेमरटॉड स्थित बजरंग बली फ्यूल को आकर्षक ढंग से सजाया गया।जय माँ लक्ष्मी पंप के संचालक विनेश प्रसाद ने शाम करीब 5 बजे स्थापना दिवस का लेकर केक काटा