पलाहटा पंचायत में रविवार को हो रही बारिश के कारण भूस्खलन से कई घरों पर खतरा मंडराने लगा है। अचानक जमीन खिसकने और दरारें पडऩे से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए पांच परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।