शनिवार दोपहर 12:00 बजे शनिचरी अमावस्या के अवसर पर अति प्राचीन शानी मंदिर भक्तों की आस्था उमड़ी शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर भगवान शनि देव का विशेष श्रृंगार किया गया सुबह से ही श्रद्धालु कतर बंद होकर लाइन में दर्शन करते नजर आए हाथों में तेल उड़द काले उड़द तिल्ली सहित काले कपड़े पर लपेटे हुए नारियल की पोटली समर्पित की गई भाई दोपहर 12:00 बजे शनि देव की आरती की