कोंडागांव जिले ने ग्राम उड़ीदगांव गणेश विसर्जन के दौरान 38 वर्षीय भवनू शोरी पिता रायसिंह शोरी तालाब में गहरे पानी में चला गया और डूब गया।सूचना पर विश्रामपुरी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटों रेस्क्यू कर सोमवार को मृतक का शव को पानी से निकाला गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर ने भिजवाकर जांच में जुट गई है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।