अमलाई के गिरवा में पानी में डूबने से 9 वर्षीय बालक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बालक विनीत सिंह घर के पास खेल रहा था, तभी घर के पास गड्ढे में भरे पानी में वह डूब गया और उसकी मौत हो गई है।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में मंगलवार सुबह 9.30 बजे मर्ग कायम किया है।