बड़वाह ब्लाक के ग्राम पीड़ाय बुजुर्ग में 22 वर्षीय राहुल पिता शंकर गौतम को गुरुवार सुबह बाड़े मे घर पर चार्जिंग पर लगे मोबाइल को निकालने के दौरान वहां नीचे बैठे सर्प ने पैर पर डस लिया। इसके बाद राहुल को ग्रामीण जन बड़वाह के सिविल अस्पताल लाए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।बताया जा रहा है कि राहुल मूल निवासी आशापुर के पास का रहने वाला था।