5 सितंबर दिन शुक्रवार शाम 6:00 बजे मुलजिम को किया गिरफ्तार। मुलजिम के कब्जे से चोरी की दो LED की गई बरामद कीमत लगभग बाजार में 2 लाख है ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उत्तर करन शर्मा आईपीएस के निर्देश अनुसार मुलजिमान को शीघ्र गिरफ्तारी बाबत टीम गठित की गई। वारदात का खुलासा करने तथा मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए।