छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि कुमार सोनी के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर दो कन्याओं सहित चार मासूमों को विकलांगता से बचाया गया है। चारों मासूमों क्लब फूड की बीमारी थी। जिन चार मासूमो की पैरों का सफलतापुर वाक ऑपरेशन करके उन्हें विकलांगता से बचाकर जीवन दान दिया है। इस मामले पर डॉ रवि सोनी ने आज 21 सितम्बर शाम 4:00 बजे जानकारी दी है।