गुना बमोरी थाना के बिसनवाड़ा में 12 सितंबर की रात रामलखन धाकड़ निवासी बरोदिया के साथ 6, 7 लोगों ने मारपीट कर ₹10000 पर से लूट लिए। 13 सितंबर को धाकड़ समाज ने बमोरी थाने में दर्ज FIR में लूट का जिक्र न करने के पुलिस पर आरोप लगाए। गुना एसपी को ज्ञापन देकर दोषी लोगों पर कार्यवाही और FIR में सभी लोगों के नाम और लूट की घटना दर्ज करने की मांग की। घायल भर्ती है।