अयोध्या। सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हंस योग आश्रम, देवकली अयोध्या में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी रहे इस शिविर में 100 से अधिक लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।