भटनी थाना क्षेत्र के जिगना दीक्षित गांव के रहने वाले राजू मद्धेशिया जो भटनी में चाय की दुकान चलाते हैं ।बीते शनिवार की रात 9:00 बजे दुकान बंद कर घर आ रहे थे।पक्के पुल के पास पिकअप ने ठोकर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने लेकर समीप के चिकित्सालय पहुचाया।चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शो कव पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया।