बहोडापुर क्षेत्र से करीब 3 महीने पहले अपने मासूम बच्चे के साथ गायब हुई महिला को पुलिस जवान जयराम यादव ने पाकिस्तान बॉर्डर के एक गांव से बरामद किया है यह महिला अपने किसी इंस्टाग्राम दोस्त के बहकावे में आकर अचानक बच्चे सहित गायब हो गई थी लेकिन दोस्त धोखेबाज निकला महिला अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में भटक रही थी पुलिस ने महिला को उसके पति के हवाले कर दिया है