जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को बीकानेर जिला मुख्यालय से लगभग 170 किलोमीटर दूर गज्जेवाला में मिशन सरहद संवाद के तहत सीमांत क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से संवाद किया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान 12 बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया। केक काटकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।