सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी ईशु मिश्रा पुत्र गौरव मिश्रा रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था कि तभी तेज रफ्तार आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ईशु गिरकर गंभीर घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका उपचार चल रहा है।