झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2025 काला कानून : नवलेश सिंह ABVP ने कहा कि कुलपति-प्रति कुलपति की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल से लेकर सरकार को देना विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता व संविधान पर प्रहार है। संगठन ने अधिनियम का विरोध कर राज्यव्यापी छात्र आंदोलन की चेतावनी दी।