करैंत सांप के काटने से चैनपुर नरसिंहपुर पत्थरा के प्रेम चौरसिया के दो पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता नव जीवन अस्पताल तुंबागडा में भर्ती हैं। चैनपुर के नरसिंहपुर पत्थरा के प्रेम चौरसिया 35 वर्ष तथा उसके दो पुत्र देवा चौरसिया 12 वर्ष तथा अर्जुन चौरसिया 8 वर्ष को गुरुवार की रात 12 बजे करैंत सांप ने डंस लिया , जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई।