जावरा आज गुरुवार दिनांक 11 सितंबर को समय 3:35 बजे जावरा नगर पालिका सीएमओ को नगर के वार्ड क्रमांक 18 व 19 कमलीपुरा में सड़क किनारे नाली पर लोगों द्वारा पक्का अतिक्रमण किया गया है जिससे पानी निकासी रुक गई है इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है रहवासी परेशान है अतिक्रमण हटाने और नाली सुचारू रूप से खुली करवाई जाने की मांग की गई है ताकि ताकि इससे मच्छर ना होंगे।