रायपुर तहसील क्षेत्र के गरवाड़ा गांव को सेमलीखाम ग्राम पंचायत से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के क्षतिग्रस्त होने से यहां बड़ा हादसा होने की संभावना बनीं हुई है। सेमलीखाम निवासी गिरिराज पाटीदार रविवार को दोपहर तीन (3:00) बजे जानकारी देते हुए बताया कि गरवाड़ा से सेमली खाम पंचायत को जोड़ने वाली बालाजी मंदिर से आगे वाले मोड़ पर रोड़ आधा क्षतिग्रस्त हो गया है।