हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। सड़क, नाली, बिजली, जलापूर्ति, पेंशन, राशन और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। विधायक ने अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया और कहा कि जनता की परेशानी को टालना अस्वीकार्य है। जनता का विश्वास ही उनकी ताकत है। दरबार में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।