भंडरिया वन प्रक्षेत्र के तेतरडीह सुरक्षित वन क्षेत्र में सात से आठ हाथियों का झुंड शनिवार की शाम करीब 6बजे देखे जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल है।हाथियों के झुंड गांव में आ जाने के कारण ग्रामीण रतजगा करने लगे है। हालाकि हथियो को लेकर वन विभाग ने भी तेतरडीह, कुशवार, बैरिया, सिरकी, बरवा सहित आसपास के क्षेत्र में एहतियात के तौर पर रेड अलर्ट जारी किया है।