रानीबाङी गांव से गुरुवार को दो बजे दिन में दरवाजे पर से चार्ज में लगे सैमसंग ग्लैक्सी मोबाइल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक संगम कुमार ने बताया कि खाना खाकर हम दरवाजे पर सैमसंग ग्लैक्सी कंपनी का मोबाइल फोन चार्ज में लगा दिए। और कुछ देर के बाद हम दरवाजे पर ही सो गए। इसी दरम्यान अज्ञात किसी व्यक्ति ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया।