तमकुहीराज में फोरलेन पर स्थित झारही नदी के आगे विद्यावती देवी कालेज के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया। राहगीरों ने सड़क पर गिरकर अचेत पड़े बाइक सवार घायल अकबर अली को एम्बुलेंस को बुलाकर सीएचसी तमकुहीराज भेजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। NH 28 फोरलेन के रिपेयरिंग का काम चल रहा और एक लेन बंद है।