किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डैहर चौक पर शुक्रवार देर रात को एक सड़क किनारे पार्क ट्रक को तेज रफ़्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे ट्रक व कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे में कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई है,वही दोनों वाहन मालिको के मध्य आपसी समझौता होने पर पुलिस में कोई शिकयत दर्ज नहीं हुई है।dsp भारत भूषण ने शनिवार दोपहर 12 बजे पुष्टि की.