शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, समिति की शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में दुर्गापूजा की तैयारियों पर चर्चा की गयी। समिति के सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि मंदिर में प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।