चौपारण- दनुआ घाटी में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार दोपहर एनएचएआई और चौपारण पुलिस ने संयुक्त पहल की। घाटी क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाई गई और सड़क किनारों पर रेडियम लगाए गए, ताकि रात में वाहन चालकों को स्पष्ट दृश्यता मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि आगे संकेतक व चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे।