गुना में कैंट थाना के ढोलबाज गांव में एक व्यक्ति कई सालों से पेड़ के नीचे रह रहा था। 27 अगस्त को समाजसेवी प्रमोद भार्गव ने बताया, व्यक्ति से बातचीत कर कि तो मानसिक कमजोरी निकला। बिहार से भटककर गुना आ गया। समझा कर गुना लाए नहला कर बाल कटवाए नए कपड़े पहने। अपना घर आश्रम शिवपुरी भेज दिया है। जहा रहना ओर देखभर होगी। परिवार को खोजने का प्रयास कर रहे है।