चालक रामचरन पुत्र रमेश चंद्र निवासी छोटी बसई थाना फतेहाबाद, भोपाल से प्याज लेकर फिरोजाबाद मंडी जा रहा था। जैसे ही गाड़ी निबोहरा क्षेत्र के सवेदा मंदिर के पास पहुंची और पलट गई। राहगीरों के अनुसार, बरसात के चलते सड़क फिसलन भरी थी। गाड़ी जैसे ही मोड़ पर पहुँची, चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया।